खडरा समाज ने की बाबा भैरव की वार्षिक पूजा अर्चना . . .
सरायकेला : SANJAY
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी खडरा समाज सरायकेला के द्वारा बाबा भैरव की वार्षिक पूजा अर्चना श्रद्धा भाव के साथ की गई।
इस अवसर पर खडरा समाज के लोग सरायकेला के पुराने बस स्टैंड चौक स्थित बाबा भैरव मंदिर में पहुंचे। जहां विधि विधान के साथ मंत्रोच्चार के बीच फल प्रसाद का चढ़ावा चढ़ाते हुए सभी ने बाबा भैरव की सामूहिक पूजा अर्चना की।
तथा क्षेत्र की सुख शांति और समृद्धि और महामारी से सुरक्षा के लिए मंगल प्रार्थना की। मौके पर स्थानीय पूर्व वार्ड पार्षद सपन कामिला सहित खोडरा समाज के अरुण राणा, रंजन दास, विजय प्रमाणिक, सुमंत कुमार राणा, ऋषिकेश राणा एवं दर्जनों की संख्या में खडरा समाज के सम्मानित एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Related posts:
जमशेदपुर : जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी की अध्यक्षता में ...
ईचागढ़ में हाथियों का आतंक, गदड़ी के जंगल में 10से 12 की संख्या में डेरा डाले हुए, वन विभाग बड़ी घटना क...
SAHIBGANJ NEWS : Necessary inquiries were made from all the agencies regarding any kind of objection...
