Spread the love

जानवर की चोरी की नियत से गांव में घुसे चोर; ग्रामीणों की सतर्कता

से भागने पर हुए मजबूर।

सरायकेला: सरायकेला थाना अंतर्गत छोटा कांकडा गांव के लोग इन दिनों जानवर की चोरी करने वाले चोरों से परेशान है. हमेशा रात के समय कोई न कोई अनजान चौपहिया वाहन गांव के आस पास चक्कर लगाते देखा जा रहा है. गांव के सुदर्शन वाजपेई ने बताया कि अक्सर रात को 12 से 2 बजे के बीच गांव में चौपहिया वाहन घुसता है। लेकिन लोगों को भनक लगने से पहले ही वापस चला जाता है. बताया कि गांव में लोग अपने पशु धन को बांध कर नही रखते. गांव के सभी जानवर रात को रोड और चौराहे पर ही बैठते है. दो दिन पहले रात के तकरीबन 1:30 बजे के करीब एक चौपहिया वाहन चुपके से गांव में घुसा. वाहन से कुछ लोग उतरे और गांव के चौराहे पर जहां बहुत सारे जानवर बैठे हुए थे, वहां से एक सांड को बांध कर गाड़ी में डालने लगे. इस घटना से जानवर इधर उधर भागने लगे। जिससे लोग जाग गए. लोगों की आहट पाकर चोर बंधे हुए जानवर को वहीं छोड़ कर फरार हो गए. सुदर्शन वाजपेई अपने बड़े भाई के साथ जाकर बंधे हुए सांड को खोला और बंधी हुई रस्सी को गांव वालों ने अपने पास रखा. सुदर्शन वाजपेई ने बताया कि इस घटना के बाद से सभी गांव वाले डरे हुए हैं। तथा अपने पालतू पशुधन के प्रति चिंतित है.

Advertisements

You missed