Spread the love

श्री श्याम पताका से पटा सरायकेला ;

आज निकलेगा भव्य निशान एवं शोभायात्रा;

श्री श्याम वार्षिक महोत्सव का होगा आयोजन।

सरायकेला। श्री श्याम मित्र मंडल सरायकेला के तत्वाधान शनिवार को आयोजित होने वाले श्री श्याम वार्षिक महोत्सव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसके तहत मुख्य आयोजन स्थल बिरसा मुंडा स्टेडियम सहित समूचे सरायकेला नगर क्षेत्र को श्री श्याम पताके से सुसज्जित किया गया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए श्री श्याम मित्र मंडल के आशीष अग्रवाल ने बताया कि महोत्सव का शुभारंभ प्रातः 9:11 बजे भव्य निशान एवं शोभायात्रा के साथ किया जाएगा। जो श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग से होते हुए आयोजन स्थल बिरसा मुंडा स्टेडियम तक पहुंचेगा। मुख्य आयोजन स्थल बिरसा मुंडा स्टेडियम में भव्य श्याम दरबार के साथ अखंड ज्योति प्रज्वलित की जाएगी। इसके साथ ही छप्पन भोग का चढ़ावा चढ़ाया जाएगा। इस दौरान भव्य आतिशबाजी इत्र वर्षा और श्याम रसोई का आयोजन किया जाएगा। शाम के 7:00 बजे से एक शाम लखदातार के नाम संकीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें चंडीगढ़ से कन्हैया मित्तल, जयपुर से उमा लहरी और टाटानगर से अनुभव अग्रवाल सहित स्थानीय कलाकारों द्वारा भी मनमोहक भजन की प्रस्तुति की जाएगी।

Advertisements

You missed