Spread the love

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त ने

वरीय पदाधिकारियों के साथ काशी साहू कॉलेज स्थित बनाए गए

डिस्पैच सेंटर तथा विभिन्न कोषांगों का किया निरिक्षण……

सरायकेला। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के सफल संचालन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त अरवा राजकमल ने जिले के उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला राम कृष्ण कुमार समेत विभिन्न कोषांग के वरीय पदाधिकारियों के साथ काशी साहू कॉलेज सरायकेला स्थित बनाए गए डिस्पैच सेंटर तथा विभिन्न कोषांगों का निरिक्षण किया।

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में पहले चरण यानी 14 मई को होने वाले चुनाव तथा तीसरे चरण यानी 24 मई को सरायकेला अनुमंडल क्षेत्र में होने वाले चुनाव को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लिया। उपायुक्त ने सर्वप्रथम चांडिल अनुमंडल क्षेत्र हेतु डिस्पैच प्लान तथा विभिन्न कोषांग द्वारा की गई तैयारियों का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण क्रम सर्वप्रथम उपायुक्त ने मतपेटी डिस्पैच के रूट चार्ट की जानकारी ली।

मतपेटी कोषांग का जायजा लेकर सभी मतपेटियों पर कोड इंगित करने, मास्टर पंजी पर केंद्रवार भेजे जाने वाले पेटी क़ी सूची तैयार करने की बात कही। इस दौरान उपायुक्त ने आवश्यकतानुसार सभी केन्द्रो पर मतपेटी उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में कई आवश्यक दिशा निदेश दिए। इसके पश्चात उपायुक्त ने समाग्री कोषांग में विभिन्न सामग्रियो के साथ पैक की जा रही पैकेट के सम्बंध में जानकारी ली।

इस क्रम मे उपायुक्त ने काशी साहु कॉलेज स्थित सभागार में बनाए गये डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण कर सभी आवश्यक तैयारियां ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए।

Advertisements

You missed