बाबा तिलका माझी क्लब द्वारा जाहिर थान में मनाया गया सरहुल…
चांडिल (बिध्युत महतो) चांडिल अनुमण्डल के कुकड़ु प्रखण्ड क्षेत्र के पारगामा गांव के बाबा तिलका माझी क्लब पारगामा द्वारा पारगामा के बुलान स्थित जाहीर थान में नया वर्ष के अवसर पर बाहा बंगा बुरू (नया फूल पुष्प) की पूजा किया गया। सबसे पहले ग्रामीण आदिवासीयो के द्वारा पहले जाहिर थान में साफ सफाई किया गया एवं दूसरा दिन उपवास रहकर साल के पेड़ की पूजा सामूहिक रूप से किया गया तथा महिलाओ एवं पुरुषों के द्वारा आदिवासी नृत्य के साथ मनोरंजन करते हुए पूजा को मनाया गया। सरहुल को बाहा के नाम से भी जाना जाता है। वहीं आदिवासी समाज द्वारा खिचड़ी वितरण करते हुए पूजन कार्यक्रम को संपन्न किया गया।
पारगामा गांव के मांझी बाबा सनातन मांझी ने कहा की साल पेड़ के नया पत्ता और फूल आने से तेल सिन्दूर देकर साल पेड़ तथा पत्ता की पूजा करते है जो मूल रूप से हमारे प्रकृति का साथ जुड़ा हुआ है। हमारे पूर्वज भी इस पूजा को करते आए है, हम आदिवासियों का पहचान है और हमलोग प्रकृति पेड़ पहाड़ के पुजारी है। हम सभी जाति समुदाय एक है, भले ही हमारे रहने पूजा करने की तरीका अलग हो इसलिए हमारे द्वारा बाकी अन्य समुदायों के गन्य मान्य वरिष्ठ वायक्तियो को बुलाया गया है, उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर इस पावन पर्व को मनाने की आशा रखते है। उन्होंने युवा पीढ़ी से अपील करते हुए कहा कि भले ही जीतने भी आधुनिक हो जाए परंतु हमारे प्राकृतिक धोरोहर पूर्वजों के द्वारा चलाए गए संस्कृति को ना भूले क्योंकि एही हमारी आदिवासी होने का पहचान दिलाता है।