Spread the love

सरहुल पुजा अर्चना हुआ आयोजन, जल जंगल जमीन का रक्षा करना हैं आदिवासी सरना समिति…

रामगढ़ (इन्द्रजीत कुमार) जिले के मांडू प्रखंड के सुदूरवर्ती पंचायत किमो के छपरा गांव में स्थित सरहुल पूजा अर्चना का आयोजन किया गया। हुडूर बिजली आदिवासी सरना समिति के द्वारा अध्यक्ष देवीराम टूडू के नेतृत्व में सरहुल पूजा मनाई गई । उक्त पूजा अर्चना में मुख्य अतिथि के रूप में बिरसा हंसदा, हाईकोर्ट अधिवक्ता रांची मांझी, बबनबई परगना के अध्यक्ष रूपम मुर्मू राजकुमार हांसदा देवीराम हेंब्रोम नायक कुलदीप मेहता अनिल करमाली एवं बोकारो गिरिडीह हजारीबाग एवं रामगढ़ जिले के अनेकों पंचायत के प्रतिनिधि एवं सामाजिक संगठन के समाजसेवी लोग पहुंचे।

सरहुल में ग्रामीणों ने सारे नियमवाली एवं विधि विधान के साथ संपन्न किया। शपथ लिया कि जंगल में आग नहीं लगाया जाएगा। जंगल में पेड़ पौधा को बचाया जाएगा। आदिवासियों का जीविकोपार्जन जंगलों से ही होता हैं। जितने भी जरूरत का चीज हैं। वह जंगलों के द्वारा ही पूरा होता हैं। जल जंगल जमीन का रक्षा करना हैं।

Advertisements

You missed