Spread the love

जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति के साथ की बैठक सह उन्मुखी कार्यक्रम…

सरायकेला Sanjay। सरायकेला अनुमंडल कार्यालय भवन स्थित खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी कार्यालय में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति, छापामारी दस्ता एवं पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक सह उन्मुखी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी सुश्री अदिति सिंह ने बताये कि आज एक बैठक का आयोजन कर सभी लोगों को अगले 31 मई तक चलाए जाने वाले राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम की जानकारी दी गई.

Advertisements

जिसमें बताया गया कि सरायकेला प्रखंड एवं पूरे जिले में प्रतिबंधित तंबाकू से बने पदार्थ का बिक्री करना खाद्य सुरक्षा के कानून का उल्लंघन करना है. अगर ऐसे कोई भी व्यक्ति इस तरह के मामले में संलिप्त पाए जाते हैं तो उन पर कोटपा एवं खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी. जिसकी सूचना जनप्रतिनिधियों को भी विभाग तक उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी दी गई है. वही खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी सरायकेला बाजार के कई दुकानों का निरीक्षण करती हुई भी देखी गई हैं.

Advertisements

You missed