मुरुप पंचायत की मुखिया पानो माहली ने ली पद व गोपनीयता की
शपथ, कहा पंचायत को बनाएंगे आदर्श।
सरायकेला: सरायकेला प्रखंड के मुरुप पंचायत की नवनिर्वाचित मुखिया पानो माहली गुरुवार को अपने पद व गोपनीयता की शपथ ली। इससे पूर्व मुखिया पानो माहली ने मुरुप पंचायत सचिवालय पहुंचकर प्रवेश द्वार पर दंडवत प्रणाम की और पंचायत भवन में प्रवेश की। इसके बाद निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने मुखिया पानो माहली को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण करने के बाद कार्यभार संभालते हुए मुखिया पानो माहली ने कहा पूरे पंचायत में सभी मूलभूत सुविधाओं का विकास कर पंचायत को आदर्श पंचायत बनाना प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि पंचायत के हर कोने-कोने तक विकास की किरण को पहुंचाना मेरा प्रथम दायित्व है। और इस दायित्व का निर्वहन पंचायत के सभी लोगों के सहयोग व आशीर्वाद के साथ पूरा होगा। मुखिया ने बताया कि किसी समस्या को लेकर पंचायतवासियो को उनके पास नही आना होगा। बल्कि वे स्वंय लोगो के पास पहुंचकर समस्या का समाधान करेंगी। मौके पर समाजसेवी शंभु माहली, बीईईओ दिलीप कुमार, रोजगार सेवक भवानी प्रामाणिक व संजय प्रधान समेत सभी वार्ड सदस्य उपस्थित रहे।