टाउन हॉल सरायकेला में कैंप का होगा आयोजन, सभी विभागों के लगेंगे स्टॉल….
मेगा लीगल इम्पावरमेंट कैंप के सफल आयोजन को लेकर प्रधान
जिला एवं सत्र न्यायधीश की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न….
सरायकेला। सरायकेला-खरसावां जिले में आगामी 11 जून को टाउन हॉल सरायकेला में मेगा लीगल इम्पावरमेंट शिविर का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है। जिसके सफल क्रियान्वयन को लेकर जिला एवं सत्र न्यायधीश विजय कुमार ने वर्चुअल बैठक आयोजित कर आयोजन के सफल क्रियान्वयन को लेकर किए जा रहें तैयारीयों की समीक्षा की। उक्त बैठक में उपायुक्त अरवा राजकमल, पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश, DLSS सचिव, अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकरी एवं अन्य उपस्थित रहें।
इस दौरान श्री कुमार ने कहा कि जिला में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव 2022 शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ, कही किसी भी प्रकार से हताहत होने या किसी प्रकार कि अनियमितता नहीं पाई गई, जिसके लिए जिला प्रशासन के सभी वरीय पदाधिकारी एवं प्रतिनियुक्त सभी कर्मी, पुलिस बल धन्यवाद के पात्र है।
बैठक के दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश विजय कुमार ने उक्त मेगा कैंप में लगाए जाने वाले सभी विभागों के स्टॉल एवं विभागवार लाभान्वित किए जाने वाले लाभुकों की समीक्षा करते हुए सभी सम्बंधित विभागीय पदाधिकारी को सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत सुपात्र लाभुकों का चयन करने एवं मेगा कैंप के सफल क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला को टाउनहॉल सरायकेला में आयोजित होने वाले कैंप की तैयारियां सुनिश्चित करने हेतु उक्त स्थल का निरिक्षण करने एवं अन्य तैयारिया सुनिश्चित करने के संबंध में कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।