Advertisements
Spread the love

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को लेकर की गई

समीक्षात्मक बैठक…….

सरायकेला। प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायकेला मृत्यंजय कुमार की अध्यक्षता में सरायकेला प्रखंड अंतर्गत पांंड्रा पंचायत के पंचायत भवन में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत समीक्षात्मक बैठक हुई।

बैठक में मुख्यतः पांड्रा पंचायत में वित्तीय वर्ष 2021-22 में स्वीकृत आवासों की समीक्षा की गई। जिसमें पाया गया कि कुल 158 स्वीकृत आवासों में मात्र 17 आवास पूर्ण हुए हैं। जो कि काफी निराशाजनक है। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सभी लाभुकों को जल्द से जल्द आवास पूर्ण करने हेतु कहा गया। एवं वैसे आवास धारी जो प्रथम किस्त लेने के बाद भी आवास का कार्य शुरू नहीं किए हैं, वैसे 45 लाभुकों को नोटिस किया गया है। एवं साथ ही अंतिम चेतावनी दी गई कि यदि 7 दिनों में आवास का कार्य शुरू नहीं करते हैं तो वैसे लाभुकों पर कानूनी कारवाई की जायेगी।

आवास प्लस के प्राथमिकता सूची में पांड्रा पंचायत के और कुल 184 लाभुक शेष हैं, जिनका स्वीकृति लंबित है। उक्त के संदर्भ मे ग्रामीण विकास विभाग द्वारा यह स्पष्ट निर्देश है कि यदि ज्यादा संख्या में आवास लंबित रहते हैं तो वैसे पंचायतों को नया टारगेट नहीं दिया जाएगा। साथ ही पांड्रा पंचायत में वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2020-21 तक के कुल 35 आवास लंबित है। जिसे इसी माह में पूर्ण करना है।

बैठक में समन्वयक प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण,मुखिया बीरेंद्र केराई प्रधान कार्यकारी समिति अध्यक्ष पांड्रा, पंचायत सचिव पांड्रा, रोजगार सेविका मनरेगा, विभिन्न ग्राम के ग्राम प्रधान एवं लाभुक उपस्थित रहे।

You missed

#ईडी #भारतीय सेना #सीबीआई #आर्मी #फौजी #दरभंगा #दरभंगा #चंपारण #भागलपुर #दहशत #आतंक #दंगा #नक्सल #लूट #संथाली #आदिवासी #हरिजन # पिछड़ी जाती News Uncategorized उत्पिड़न कोडरमा कोयलांचल कोल्हान क्राइम खुटी गढवा गिरीडीह गुमला गोड्डा चतरा चोरी जमशेदपुर जरा हटके जामताड़ा झारखण्ड डकैती दिल्ली दुमका देवघर धनबाद नारी उत्पिड़न पलामू पश्चिम सिंहभूम पाकुड़ पूर्वी सिंहभूम प्रशासन - सुरक्षा बल बिज़नेस बिहार बोकारो मजदूर आंदोलन राँची राज्य राज्यसभा रामगढ़ लातेहार लोकसभा लोहरदग्गा विकास कार्य विधानसभा शहर शिक्षा व रोजगार शोकाकुल संथाल सरायकेला-खरसावाँ साहिबगंज सिमडेगा सुर्खियां स्वास्थ्य हजारीबाग

सरायकेला : पीएचडी कार्यालय में जल सहिया से ऑडिट के नाम पर पैसे की उगाई…