नगर पंचायत सरायकेला में प्रधानमंत्री आवास योजना के 29
नए लाभुकों के साथ किया गया एकरारनामा…..
सरायकेला। नए स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों के साथ एकरारनामा करने को लेकर नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में विशेष कैंप का आयोजन किया गया।
कैंप में सरायकेला नगर पंचायत अध्यक्षा मीनाक्षी पटनायक, उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी, कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता एवं सभी वार्ड पार्षद की उपस्थिति में स्वीकृत किए गए 31 नए लाभुकों को आमंत्रित कर योजना से संबंधित दिशा निर्देश दिया गया। एवं एकरारनामा किया गया।
मौके पर 29 लाभुकों के साथ एकरारनामा करते हुए नगर पंचायत अध्यक्षा, उपाध्यक्ष एवं कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही लाभुकों को 15 दिनों के भीतर आवास का नींव खुदाई करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्षा द्वारा एकरारनामा किए गए लाभुकों को शुभकामना स्वरूप भूमि पूजन के लिए नारियल प्रदान करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के आवास निर्माण के लिए नक्शा उपलब्ध कराया गया।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्षा ने कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर कार्यालय से तुरंत संपर्क करें। उन्होंने कहा कि आज हम सभी जनप्रतिनिधि के अथक प्रयास से अब तक नगर पंचायत सरायकेला में 650 घर आवंटन हो चुका है। जो सरायकेला नगर पंचायत के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। कैंप में वार्ड पार्षद सबिता पटनायक, मीरा बारीक, अंजली राय, विकास चौधरी, सपन कामिला, जुगल तापे, वरुण साहू एवं बलराम साहू सहित नगर प्रबंधक सुमित सुमन एवं लाभुक उपस्थित रहे।
