श्रीकलापीठ द्वारा अखाड़ासाल में की गई भैरव पूजा…..
सरायकेला: छऊ नृत्य को संरक्षित व प्रोत्साहित करने वाली संस्था श्रीकलाफीठ द्वारा रविवार को आखड़ाशाल में भैरव पुजा का आयोजन किया गया. कलाकारों द्वारा भगवान भैरव की पूजा अर्चना किया गया इसके पश्चात कलाकारों द्वारा प्रसाद ग्रहण किया गया. श्रीकलापीठ के मनोरंजन साहु ने बताया कि इस बार चैत्र पर्व पर राजघराने द्वारा भैरव पूजा का आयोजन नही किया गया था जिससे पर कलाकारों द्वारा पूजा अर्चना किया गया. पूजा के पश्चात काफी संख्या में कलाकारों द्वारा खीर खिचडी का प्रसाद ग्रहण किया गया.
