Spread the love

डीआरडीए सरायकेला खरसावां के नाम से फेक

आईडी बनाकर लोगों को किया जा रहा है गुमराह; उप

विकास आयुक्त ने सावधान रहने की अपील की….

सरायकेला। DRDA सरायकेला खरसावा के नाम से फेक आईडी बनाकर कतिपय व्यक्ति के द्वारा लोगों को गुमराह किया जा रहा हैं। इस क्रम मे मनरेगा नियुक्ति को लेकर कैंडिडेट्स को कॉल कर उनसे रोजगार सेवक और सहायक अभियंता पद की मेरिट लिस्ट मे नाम लाने को लेकर 30-40 हजार रूपए की मांग की जा रही है, लोगो से एडवांस के रूप में तत्काल ₹10000 की मांग की जा रही है। लोगो से बताया जा रहा है कि 10-15 दिन मे मेरिट लिस्ट निकलने वाली है।

Advertisements
Advertisements

इस संबंध में उप विकास आयुक्त सह डीआरडीए निदेशक सरायकेला खरसावां प्रवीण कुमार गागराई ने जिलेवासियों (खासकर परीक्षा में भाग लेने वाले कैंडिडेट) से अपील करते हुए कहा कि इस प्रकार के फ्रॉड कॉल से सावधान रहें। इस तरह के किसी भी प्रकार के फ्रॉड कॉलस के झांसे में ना आए।

उन्होंने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में मनरेगा अंतर्गत सहायक अभियंता एवं रोजगार सेवक की नियुक्ति निकाली गई थी जो पंचायत चुनाव को लेकर अगले आदेश तक स्थगित है। उन्होंने बतया कि तत्काल किसी प्रकार की मेरिट लिस्ट की प्रकाशन की सूचना बिल्कुल गलत है। ऐसे कॉल के झांसे मे ना आए।

 

Advertisements

You missed