Spread the love

जांच एजेंसी के डर से आदित्यपुर थाना प्रभारी ने मुख्यद्वार

पर बैठाया संत्री…..

सरायकेला – जहां झारखण्ड में ईडी और एसीबी की सक्रिय होने के वाद जिले में सभी पदाधिकारीयों मे वैचेनी हो गई है । कोल्हान के तीनों खनन विभाग के पदाधिकारी गुरूवार को पूछताछ के लिये कार्यालय बुलाया गया था । वही मुख्यमंत्री के मिडिया में अवैध खनन पर रोक और पदाधिकारीयों पर कार्रवही की वात कही गई जिसे लेकर ईचागढ़ और तिरूलडीह में ट्रैक्टर पकड़कर मुख्यमंत्री के आदेशों का पालन किया । वही विहार के पुलिस के द्वारा चाण्डिल थाना को अवैध शराब पकड़कर थाना प्रभारी की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया । सभी अवैध कारोवार वाले थाना प्रभारी को ईडी और एसीबी का डर सताने लगी है ।


सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर मेअवैध बालू से ब्राउन सुगर तक की अबैध कारोबार चल रही है । एजेंसी एवं प्रेस के कैमरे की नजर से बचने के लिए आदित्यपुर थाना प्रभारी ने थाने के गेट पर संत्री बैठा दिया । ताकी फरियादी को फरियाद के लिये घंटों पूछताछ के वाद गेट में प्रवेश करने दिया जा रहा है ।

ऐसे में साफ तौर पर जिले के पदाधिकारी पर ईडी जैसे जांच एजेंसी और पत्रकारों की डर आदित्यपुर थाना को सता रही है । यह डर है कि मनोहरपुर रेंजर विजय कुमार की तरह एसीबी के हात्थे चढ़ना न पड़े । इसलिए थाना के गोपनियता को लेकर पत्रकारों को उनके इच्छानुसार खबर को प्रकाशित नही किये जाने और अवैध कारोबारी थाना परिसर में कैमरे में कैच के डर से आदित्यपुर थाना का मुख्यद्वार पर संत्री बैठाया गया है ।

You missed

#ईडी #भारतीय सेना #सीबीआई #आर्मी #फौजी #दरभंगा #दरभंगा #चंपारण #भागलपुर #दहशत #आतंक #दंगा #नक्सल #लूट #संथाली #आदिवासी #हरिजन # पिछड़ी जाती News Uncategorized किसान कोडरमा कोयलांचल कोल्हान क्राइम खुटी गढवा गिरीडीह गुमला गोड्डा चतरा चुनाव चोरी छत्तीसगढ़ जमशेदपुर जरा हटके जामताड़ा झारखण्ड टेक्नोलॉजी डकैती दुमका दूर्घटना देवघर धनबाद नारी उत्पिड़न पटना पलामू पश्चिम सिंहभूम पाकुड़ पूर्वी सिंहभूम प्रशासन - सुरक्षा बल बिज़नेस बिहार बिहार बोकारो मजदूर आंदोलन राँची राजनीति राज्य राज्यसभा रामगढ़ लाइफस्टाइल लातेहार लोकसभा लोहरदग्गा विकास कार्य विधानसभा शहर शिक्षा व रोजगार शोकाकुल संथाल सरायकेला-खरसावाँ साहिबगंज सिमडेगा सुर्खियां स्वास्थ्य हजारीबाग हत्या

जमशेदपुर : कपाली क्षेत्र के मेडिकल स्टोर में बंदूक के नोक पर हूई लुट-पाट…