Spread the love

आनंद मार्ग आश्रम में निशुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर का किया

गया आयोजन।

सरायकेला: आनन्द मार्ग आश्रम कांड्रा में आनन्द मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल जिला शाखा एवं पूर्णिमा नेत्रालय तामोलिया के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को आनंद मार्ग स्कूल कांड्रा में निःशुल्क मोतियाबिंद जाँच शिविर का आयोजन किया गया। सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चले शिविर में कुल 40 लोगो का नेत्र जांच किया गया जिसमें 10 मरीज मोतियाबिंद से ग्रसित पाए गए। मोतियाबिंद पाए गये रोगियो को 20 जून को दोपहर 11 बजे पूर्णिमा नेत्रालय भेजा जाएगा जाहं निशुल्क ऑपरेशन होगा। शिविर का उदघाटन आनन्द मार्ग प्रचारक संघ के भुक्ति प्रधान गोपाल बर्मन ने आनन्द मार्ग के संस्थापक श्री श्री आनन्दमूर्त्ति जी के प्रतिकृति पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा निःस्वार्थ भाव से किया गया कार्य ही सेवा है। सेवा दो प्रकार का होता है अस्थाई सेवा में जैसे नारायण सेवा करना बच्चों को किताब कॉपी बाँटना इत्यादि इसके अंतर्गत आता है जिससे अस्थाई रूप से नारायण को लाभ मिलता है किंतु यदि स्कूल भवन बनाना हॉस्पिटल बनाना निःस्वार्थ भाव से पेड़ पौधे का वितरण करना इत्यादि स्थाई सेवा में आते हैं जिसका लाभ लोगों को बहुत दिनों तक मिलता है। आनन्द मार्ग का प्रयास जनसाधारण का कल्याण करना है इसी कड़ी में यह विजन सेंटर है जिसमें जरूरतमंद लोगों का निःशुल्क आँख का चिकित्सा किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के सफल बनाने में पूर्णिमा नेत्रालय के डॉ संस्कृति सिंह,आनन्द मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम के बसंत राम,भर्तृहरि,जितेन बर्मन व सूर्य प्रकाश का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed