Spread the love

दो दिवसीय योगा कर मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस।

सरायकेला। आदित्यपुर स्थित श्रीराम डिवाइन स्कूल में स्कूली विद्यार्थियों को सभी शिक्षकों द्वारा दो दिवसीय योगा करा कर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। मौके पर विद्यालय की प्राचार्या वंदना ने कहा कि योग करने से बच्चों को स्फूर्ति, चिंता मुक्त, मन चंचल और शरीर तंदुरुस्त रहता है। जिससे उन्हें विद्यार्थी जीवन में विद्यालय के कार्य करने में आसानी होती है। एक विद्यार्थी के दिनचर्या में फुर्ती आती है। स्कूल में सुबह के असेंबली के बाद योगा कराया जाता है। देशभर में वापस से कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए विद्यालय के प्राचार्य के द्वारा सभी विद्यार्थियों से कोरोना से सुरक्षा को लेकर सरकार के द्वारा दिए गए गाइडलाइन को पालन करने एवं मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करने का आदेश दिया। मौके पर विद्यालय के डायरेक्टर राम यादव, प्रिंसिपल वंदना सिंह, सहयोगी शिक्षक प्रियंका हाजरा वाईस प्रिंसिपल, कविता महतो करन, दीपक एवं स्कूल के अन्य स्कूल प्रबंधन के लोग उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed