Spread the love

शांतिपूर्ण वातावरण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने को

लेकर दिए गए कई आवश्यक दिशा निर्देश….

सरायकेला। जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला शिक्षा पदाधिकारी सच्चिदानंद द्विवेंदु तिग्गा की अध्यक्षता में जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा कक्षा 6 के सफल संचालन को लेकर सभी केंद्र अधीक्षकों एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार अधिकारी के साथ बैठक आहूत की गई. बैठक में जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा करते हुए शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.

Advertisements
Advertisements

जिसके तहत सभी केंद्र अधीक्षकों को अपने मोबाइल में एनसीएमटीएम एप्लीकेशन डाउनलोड करने के निर्देश दिए गए। बताया गया कि इस ऐप का उपयोग से बैंक से प्रश्न पत्र प्राप्त करते समय एवं केंद्र में प्रश्न पत्र खोलते समय करेंगे. सभी केंद्र अधीक्षक को भी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए परीक्षा के सफल संचालन करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।सभी केंद्र अधीक्षक अपने निर्धारित बैंक से प्रश्न पत्र आगामी 30 अप्रैल को प्रातः 9:00 तक अवश्य प्राप्त कर लेंगे। सभी केंद्र अधीक्षक परीक्षा के समय परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र की जांच कराना सुनिश्चित करेंगे. सभी केंद्र अधीक्षक सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा के दिन एक परीक्षा कक्ष में अधिकतम 12 परीक्षार्थियों ही बैठेंगे।

 

किसी भी कक्ष निरीक्षक का कोई संबंधी उस केंद्र पर परीक्षा ना दे रहा हो यह सुनिश्चित किया जाएगा. बैठक के दौरान प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा सभी केंद्र अधीक्षकों को परीक्षा से संबंधित अन्य आवश्यक जानकारियां दी गई। इस दौरान कमरुद्दीन आई एन जेएनवीएसटी 2022 के द्वारा सभी केंद्र अधीक्षकों को परीक्षा के दौरान एवं परीक्षा के उपरांत सभी आवश्यक दस्तावेज पैकिंग से संबंधित् मुख्य बिंदुओं को विस्तृत पूर्वक जानकारी दी गई. सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को बताया गया कि सभी परीक्षा के प्रवेश पत्र (डाउनलोडेड) प्रधानाध्यापक का सत्यापन एवं विद्यालय का मोहर का जांच अवश्य किया जाए।

Advertisements