Spread the love

सरायकेला-खरसावां जिला झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी

सम्मेलन की हुई बैठक….

सरायकेला। सरायकेला-खरसावां जिला झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन की एक महत्वपूर्ण बैठक जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी की अध्यक्षता में उनके आवासीय कार्यालय सरायकेला में की गई। बैठक में मुख्य रूप से मारवाड़ी समाज के विकास एवं विभिन्न समस्याओं के निदान के साथ ही समाज के विकास पर चर्चा की गई। साथ ही आने वाले समय में संगठन को जिला स्तर पर विस्तार करने की रूपरेखा तय की गई।

बैठक में मुख्य रूप से झारखंड के वरीय प्रांतीय उपाध्यक्ष अशोक भालोटीया के नेतृत्व में प्रांतीय उपाध्यक्ष उमेश शाह, संयुक्त महामंत्री बजरंग लाल अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष निर्मल काबरा, पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष अशोक मोदी, पूर्वी सिंहभूम जिला महामंत्री अरुण गुप्ता, चांडिल शाखा अध्यक्ष राजेश पसारी उपस्थित रहे। इसके साथ ही सरायकेला-खरसावां जिला के महासचिव प्रेमचंद्र अग्रवाल, जिला कोषाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी, जिला उपाध्यक्ष अरुण सेकसरिया, राजकुमार अग्रवाल, रतन चौधरी, अरुण चौधरी, सुनील सेकसरिया एवं मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष सुमित चौधरी बैठक में उपस्थित रहे।

You missed