नवोदय प्रवेश परीक्षा विलंब से शुरु हुआ,अभिभावको ने की पुन:
परीक्षा कराने की मांग…..
सरायकेला : जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा शनिवार को जिले के 13 परीक्षा केन्द्रो में हुई। वहीं राजनगर के परीक्षा केन्द्र एस एस प्लस टू हाई स्कूल में परीक्षा सम्पन्न होने के बाद बच्चे और उनके अविभावक नाराज होकर प्रवेश परीक्षा पुनः कराने की मांग की। छात्र छात्राओं ने अभिभावकों को बताया कि परीक्षा केंद्र में परीक्षा अपने निर्धारित समय अनुसार नही ली गई।
प्रश्न पत्र उन्हें 15 से 20 मिनट विलंब से प्राप्त हुआ। जिससे कम समय मिलने से विद्यार्थी सभी प्रश्नो को हल नही कर पाए। इसकी जानकारी अभिभावकों को मिलने से अभिभावक काफी नाराज हो गए। अभिभावकों ने यह भी कहा कि कुछ छात्र घड़ी पहन कर परीक्षा देने गए थे। उन्होंने स्कुल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की भी जांच करने की मांग की ताकि प्रश्न पत्र मिलने के सही समय की जानकारी हो सके। छात्रो के अविभावकों ने नवोदय प्रवेश परीक्षा को पुनः परीक्षा करवाने की मांग की है।
अविभावकों ने बताया कि तीन वर्षों से हमारे बच्चे प्रवेश परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है और स्कूल की लापरवाही से हमारे बच्चों का भविष्य संकट में पड़ रहा है। इससे बच्चे भी काफी चिंतित है।