शिकार पर्व पर शिकार करने पहुंचे रगरगी पीएफ;
वनकर्मियों ने समझा-बुझाकर लौटाया…
सरायकेला। परंपरागत शिकार पर्व सेंदरा को लेकर ग्रामीणों का एक दल बीते दिनों सरायकेला वन क्षेत्र के रग रगरगी पीएफ पहुंचा। जहां वनकर्मियों द्वारा फॉरेस्टर सुनील महतो के नेतृत्व में वन क्षेत्र में उन्हें शिकार करने से रोकते हुए समझा-बुझाकर वापस लौटाया गया।
इसी क्रम में शिकारी दल द्वारा एक जंगली सियार का शिकार किया गया। जिसे मौके पर वन विभाग द्वारा अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद सभी विधि से मृत सियार का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान शिकारी दल द्वारा जंगल में लगाए गए जाल को फॉरेस्टर सुनील महतो की देखरेख में वन कर्मियों द्वारा हटाया गया।
