फ्लीटगार्ड फिल्टर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा 27 जगह पर लगाए
गए सोलर लाइट…..
सरायकेला। फ्लीटगार्ड फिल्टर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा कोलाबीरा क्षेत्र के 27 जगहों पर सोलर लाइट लगवाया गया। गम्हरिया प्रखंड के भाग 13 से नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य शंभू मंडल की देखरेख में इस अवसर पर कोलाबीरा फुटबॉल मैदान में, मुड़िया पंचायत के कोलाबीरा में, बीरबांस पंचायत के तिरिल्डीह में मेन रोड में 27 जगह पर सोलर लाइट लगाया गया। इस अवसर पर स्थानीय जन कालीपद सरदार, लाल बाबू महतो, विकल हांसदा, शिवराम बास्के, विनोद मंडल, अशोक महतो एवं भागीरथी मंडल सहित अन्य उपस्थित रहे।
