Spread the love

झारखंड स्टेट बार काउंसिल की बैठक में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष हुए शामिल…

सरायकेला (संजय मिश्रा)  झारखंड सरकार द्वारा कोर्ट फी में की गई अप्रत्याशित वृद्धि के खिलाफ गंभीर विचार-विमर्श करने के लिए झारखंड स्टेट बार काउंसिल के आह्वान पर सभी जिलों के डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक की गई। बैठक में सरायकेला-खरसावां डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश एवं संयुक्त सचिव प्रशासन भीम सिंह कुदादा शामिल हुए। बैठक में उपाध्यक्ष ओमप्रकाश ने कहा कि कोर्ट फी में की गई अप्रत्याशित वृद्धि से आम जनता को भारी परेशानी हुई है। सरायकेला-खरसावां एक गरीब जिला है। जहां 80% जनता लाल कार्ड धारी है। और कितना पैसा खर्च नहीं कर सकती है। जिला बार एसोसिएशन द्वारा जिले के सभी 3 विधायक से संपर्क किया गया है। उन्होंने कहा कि इस लड़ाई को जनता के बीच ले जाना होगा। ताकि लिटिगेंट्स अपनी लड़ाई खुद लड़ें। बैठक में झारखंड बार काउंसिल के अध्यक्ष राजेंद्र कृष्णन सहित झारखंड बार काउंसिल के सदस्य और लगभग सभी जिले से आए अधिवक्ता प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बताया गया कि आगे की रणनीति तय करने के लिए जल्द ही झारखंड बार काउंसिल निर्णय लेगा।

Advertisements

You missed