तालाब में स्नान करने गये तीन बच्चों की डूबने से
हुई मौत।
— तीनों बच्चों ने रखा था रोजा, बालीगुमा के मेटाल्सा कंपनी की
तालाब की है घटना।
सरायकेला: कोलाबीरा ओपी क्षेत्र अंतर्गत मेटाल्सा कंपनी के अंदर बने तालाब में डूब कर तीन बच्चों की मौत हो गयी है। तीनों बच्चे बालीगुमा के रहने वाले है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कंपनी के पिछले हिस्से में बने तालाब में अक्सर गांव के बच्चे नहाने और मछली पकड़ने आते हैं।
गुरुवार को भी गांव के कुछ बच्चे वहां नहाने पहुंचे थे। इसी क्रम में चार पांच बच्चे डूबने लगे। किसी तरह दो बच्चों को बाहर निकाला गया। मगर 3 बच्चे अत्यधिक गहराई में चले गए. जिसे काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से निकाला जा सका और आनन- फानन में टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया। जहां तीनों बच्चों की मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही सरायकेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि इसके पीछे किसकी लापरवाही है, यह जांच का विषय है। थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने जांच के बाद ही कुछ भी स्पष्ट रूप से बताने की बात कही।
फ़िलहाल पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। तीनों बच्चों की पहचान मोहम्मद वहीद (13), मोहम्मद रहमान (13) और मोहम्मद अकबर (12) के रूप में हुई है। तीनों बच्चों ने रोजा रखा था। घटना के बाद तीनों परिवार में चीख-पुकार मची हुई है। वही बताया जा रहा है कि घटना के समय कंपनी की एंबुलेंस कंपनी में उपलब्ध होने के बावजूद भी बच्चों की जीवन रक्षा में सहयोग नहीं किया गया। जिससे स्थानीय लोगों में कंपनी के रवैया को लेकर आक्रोश भी देखा जा रहा है।