नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी को बेवजह परेशान करने के
विरोध में कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन।
सरायकेला। नेशनल हेराल्ड मामले में लगातार तीसरे दिन प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पूर्व कांग्रेसी अध्यक्ष राहुल गांधी से पूछताछ किए जाने का विरोध करते हुए सरायकेला-खरसावां जिला कांग्रेस पार्टी ने राज्यपाल के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। पार्टी के जिला अध्यक्ष छोटराय किस्कू के नेतृत्व में सौंपा गया ज्ञापन में बताया गया है कि लगातार तीसरे दिन प्रवर्तन निदेशालय ने केंद्र सरकार के इशारे पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को निराधार एवं मनगढ़ंत सवालों के साथ नेशनल हेराल्ड मामले में तलब किया है। बिना किसी ठोस सबूत एवं तथ्यों के केवल बदला लेने एवं राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से केंद्र सरकार द्वारा ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है। इसके अलावा पिछले 3 दिनों से केंद्र सरकार ने अखिल भारतीय कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ नेताओं को पार्टी कार्यालय में प्रवेश करने से रोकते हुए एआईसीसी मुख्यालय की किलाबंदी कर दी है। पुलिस द्वारा पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार किया गया। तथा बिना कारण बताए विभिन्न दूरदराज स्टेशनों में उन्हें रोका गया। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि आज पुलिस ने जबरदस्ती एआईसीसी मुख्यालय में प्रवेश किया। और परिसर के अंदर नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को बेरहमी से पीटा। शांतिपूर्ण प्रदर्शनों एवं एकजुटता के साथ सत्य की इस लड़ाई को कुचलने के लिए केंद्र सरकार क्रूर बल का प्रयोग कर रही है। इस अवसर पर पार्टी के तस्लीमा मल्लिक, दिनेश महतो, महेश महतो, प्रदीप कुमार बारिक, राजेंद्र सरदार, मोनू झा, लाल बहादुर सिंह देव, होपना हेंब्रोम, गौरी शंकर, कामदेव कुम्हार, आशुतोष हाजरा, रुई दास चौकी, रिजवान खान सहित अन्य मौजूद रहे।
Related posts:
