सरायकेला प्रधान जिला एवम सत्र न्यायधीश द्वारा कोर्ट परिसर में
हो रहे कार्य विकास कार्यों निरीक्षण किया…
संजय मिश्रा, सरायकेला ब्यूरो
गम्हरिया (जगबंधु महतो) सरायकेला जिले के जिला एवम सत्र न्यायाधीश विजय कुमार ने सरायकेला व्यवहार न्यायालय में हो रहे जल जमाव की निकासी के लिए बन रहे ड्रेनेज का निरिक्षण किया। उन्होने न्यायालय परिसर में बन सड़क और विकास कार्यों की भी समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान जिला एवम सत्र न्यायाधीश न्यायालय परिसर में हो रहे सभी विकास कार्यों के प्रति सन्तुष्ट नजर आए। आपको बता दें कि पिछले कई वर्षों से बरसात के वक्त न्यायालय परिसर टापू में तब्दील हो जाते थे । जलजमाव की स्थिति इतनी भयावह होती थी कि न्यायालय परिसर में किसी का भी आना जाना मुश्किल बना रहता था। निरीक्षण के दौरान डालसा सचिव क्रांति प्रसाद, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महासाचिव तथा कई अधिवक्तागण मौजुद रहे।
