सशस्त्र सीमा बल ने वितरित की “मत्स्य पालन सामग्री…
राँची/अनगड़ा (अर्जुन कुमार ) ।
सोमवार को नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात 26वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के तत्वधान में दिनांक 6 जनवरी 2024 से चल रहे 3 दिवसीय “मत्स्य पालन प्रशिक्षण”का समापन हो गया| इस अवसर पर समापन कार्यक्रम के मुख्य अथिति एस. डी. शेरखाने (कमांडेंट) 26वीं वाहिनी द्वारा दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्र से इस प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहे प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए तथा अतिथि महोदय द्वारा मत्स्य पालन शुरू करने के लिए आवश्यक सामग्री वितरित की गई।
प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए महोदय ने बताया कि भारतीय अर्थव्यवस्था में मत्स्य पालन का महत्वपूर्ण योगदान है, जिसमें रोजगार की अपार संभावानाए है| मत्स्य पालन एक फायदेमंद व्यापार है, जिसे आम आदमी आसानी से कर सकता है| अंत में महोदय ने इसका महत्व बताकर सभी प्रशिक्षुओं को मत्स्य पालन का व्यवसाय अपने जीवन में आजीविका का साधन मानकर इसे व्यापारिक तौर पर करने का आग्रह किया ।
समापन कार्यक्रम के दौरान संजय गुप्ता (उप-निदेशक), डॉक्टर प्रशांत (मत्स्य पालन प्रशिक्षण, धुर्वा –रांची), सिद्धार्थ आर. (समवाय प्रभारी), जारगो पंचायत के उप-मुखिया हीरालाल महतो अन्य प्रशिक्षक गण कार्मिक, प्रशिक्षु, ग्रामीण एवं अन्य बलकर्मी उपस्थित थे ।