Spread the love

 

रामकृष्ण विवेकानंद इंटरनेशनल इंग्लिश हाई स्कूल परिसर में विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया…

 

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह)

चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के कमारीगोड़ा स्थित रामकृष्ण विवेकानंद इंटरनेशनल इंग्लिश हाई स्कूल परिसर में शुक्रवार को विद्यालय की कक्षा जूनियर स्माइल से पांचवीं तक और पांचवी से 10वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बहरागोड़ा पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रोफेसर डॉ एस के मिश्रा शामिल हुए एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता में विद्यालय के विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक विज्ञान का मॉडल तैयार कर प्रदर्शनी में रखा. विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा निर्मित विज्ञान मॉडल को देखकर लोगों ने बच्चों की तारिफ की.

विद्यालय के शिक्षकों ने बताया की शनिवार को विद्यालय प्रांगण में आयोजित वार्षिक महोत्सव समारोह में विज्ञान प्रदर्शनी के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा. इस मौके पर प्रधानाध्यापक शांतनु दत्त, सोमेन दे, विश्वजीत राय, पीयूष रंजन महतो, देवाशीष मंडल, सौरभ बारिक, नदीम बेसरा, प्रदीप सरदार, डी श्यामल, वकील अहमद, अर्पिता बनर्जी, सोनाली मुखर्जी, विनीता बाग, सरोजा गांगुली, ग्लोरिया जेना, श्यामल महतो, गणेश नारायण देव, सुनीता अग्रवाल, विश्वजीत प्रधान आदि उपस्थित थे.

Advertisements

You missed