Spread the love

आदित्यपुर में स्क्रैप का खेल जारी, वन विभाग के पोस्ट गार्ड के रूम

बना स्क्रैप का टाल, अवैध कारोवार माफिया के खिलाफ कार्रवाही से

वन अधिकारी डर से खामोशा…….

आदित्यपुर ( ए के मिश्रा) सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के मिलिट्री कैंप के पास है और पोस्ट ऑफिस के पास धड़ल्ले से स्क्रैप का टॉल चलाया जा रहा । बताया जा रहा है कि मिलिट्री कैंप के पोस्ट ऑफिस के बगल में फॉरेस्ट के गार्ड रूम था । पूर्व में वन विभाग के गार्ड रहा करते थे जो आज स्क्रैप माफियाओं के कब्जे में है । जहां वन विभाग के कानून के डर से आम लोग की रूह कंप जाती है वही एक तरफ वन विभाग के अधिकारी सूचना मिलने पर छोटे झोपड़ी बनाकर रह रहे लोगों पर जाकर बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया जाता है। वही अब इस जगह पर स्क्रैप माफियाओं द्वारा का कब्जा और घेरा बन्दी कर स्क्रैप टॉल अवैध रूप से चला रहा रहा है । वन विभाग के अधिकारियों की जानकारी होने के बावजूद भी माफियाओं के खिलाफ या पास पहुंचकर और करवाई करने मात्र से फॉरेस्ट विभाग के अधिकारियों की मानो हाथ-पांव फूलने लगते हैं। करवाई करना तो दूर की बात है। क्या अधिकारी कार्रवाई करने से स्क्रैप माफियाओं पर डरते हैं या इनसे प्रभावित हैं। यह चर्चा का विषय बना हुआ है ।

अधिकारियों की जानकारी होने के बावजूद भी अधिकारी खामोश हैं। संवाददाता ने जब अधिकारी से बात किया तो उन्होंने अनजान बनते हुए कहा कि इसे दिखवाते हैं परंतु दिखवाने के पीछे क्या राज है, जानकर अनजान हैं या कुछ और ही है। देखना यह है कि वन अधिकारी स्क्रैप टॉल पर करवाई करते

You missed