Spread the love

सरायकेला-खरसावां (संजय मिश्रा) मतदाता सूची के पुनरीक्षण के संदर्भ में लगातार दूसरे दिन भी प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार द्वारा घर घर जाकर सत्यापन का कार्य किया गया। बूथ नंबर 347 से संबंधित क्षेत्र हेंसाउड़ी एवं अन्य क्षेत्र का भ्रमण कर प्राप्त प्रपत्र 6 , प्रपत्र 7 आदि का निष्पादन किया गया। भ्रमण के दौरान बीएलओ का कार्य संतोषप्रद पाया गया। जिसके लिए सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा उन्हें प्रोत्साहित करते हुए समय पर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया ।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- उपायुक्त अरवा राजकमल तथा निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी -सह -अनुमंडल पदाधिकारी राम कृष्ण कुमार के निर्देशानुसार मतदाता सूची पुनरीक्षण के पूर्व किए जाने वाले कार्यों के सतत् निगरानी का कार्य किया जा रहा है। ताकि शुद्ध मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जा सके। निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन हेतु निर्धारित तिथि 1 नवंबर 2021 तय की गई है।

घरों के सत्यापन के दौरान कुछ मतदाताओं द्वारा अपने मतदाता पहचान पत्र के फोटो में बदलाव हेतु फोटो नहीं दिए जाने की जानकारी बीएलओ द्वारा दी गई। जिसके आलोक में प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा मतदाताओं को उनके पुराने फोटो के बदले नए फोटो बीएलओ को उपलब्ध कराते हुए प्रपत्र 8 भरने की सलाह दी गई। ताकि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उनका नया फोटो मतदाता पहचान पत्र में प्रयोग किया जा सके।

Advertisements

You missed