बहरागोड़ा में खुलेगा विद्युत विभाग का एसडीओ ऑफिस, विधायक समीर मोहंती ने किया विद्युत विभाग के साथ बैठक
संवाददाता: विश्वकर्मा सिंह
बहरागोड़ा विधानसभा के विधायक समीर मोहंती ने बहरागोड़ा क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए विद्युत सहायक अभियंता कार्यालय के शुभारंभ की पहल की है. इस कार्यालय का शुभारंभ जल्द ही किया जाएगा. इस दौरान शुक्रवार को विधायक समीर मोहंती ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता रजकिशोर कुमार, सहायक अभियंता अमीर हमजा, चाकुलिया विद्युत सहायक अभियंता आहसान अख्तर, कनीय अभियंता सुशांत हेंब्रम सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की.
बैठक में विधायक ने बताया कि बहरागोड़ा प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित पुराने भवन को अस्थायी रूप से विद्युत सहायक अभियंता कार्यालय के रूप में स्थापित किया जाएगा. उन्होंने इस कार्यालय के उद्घाटन के लिए संबंधित पत्राचार शीघ्र पूरा करने का आदेश दिया. विधायक ने कार्यपालक अभियंता और प्रखंड विकास पदाधिकारी केशव भारती के साथ इस भवन का निरीक्षण भी किया.
विधायक ने इस कार्यालय का उद्घाटन इसी अप्रैल माह में कराने की बात की, ताकि क्षेत्र के लोग अपनी विद्युत समस्याओं का समाधान नजदीक पा सकें. उन्होंने कहा कि पहले बहरागोड़ा क्षेत्र के लोग धालभूमगढ़ स्थित कार्यालय जाने के लिए 30 किलोमीटर का सफर तय करते थे जिससे उन्हें काफी परेशानी होती थी.
विधायक ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने इस कार्यालय की स्थापना की स्वीकृति दी है. अब बहरागोड़ा के लोग आसानी से अपनी विद्युत समस्याओं का समाधान यहां पा सकेंगे.
इसके साथ ही विधायक ने मुख्यमंत्री उज्जवल योजना के तहत सभी घरों को बिजली कनेक्शन देने की बात कही और यह सुनिश्चित करने की कोशिश की कि कोई भी घर बिना कनेक्शन के न रहे. इसके अलावा उन्होंने जहां बिजली के खंभे नहीं लगे हैं, वहां तुरंत खंभे लगवाकर बिजली कनेक्शन मुहैया कराने की भी बात की.
इस मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा, सुदीप पटनायक, रासबिहारी साव,मिठू ओझा,मदन मन्ना, सुमित माईती, चेतन मुंडा,पप्पू राउत, धोनू साव, साजन बेरा आदि उपस्थित थे.
Related posts:
