महाशिवरात्रि के उपलक्ष पर निकाली गई कलश यात्रा 151 महिलाएं हुई शामिल…
सरायकेला:जगबंधु महतो
Advertisements
Advertisements
सरायकेला जिले के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत बुरूडीह गांव में महाशिवरात्रि के उपलक्ष पर स्वर्णरेखा नदी घाट में विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद महिलाएं पीले वस्त्र के परिधानों में सजे गाजे बाजे के साथ 151 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा लेकर बुरुडीह गांव स्तिथ शिव मंदिर परिसर पहुंचे। इसके बाद बच्चों द्वारा कलश यात्रा लेकर आने वाली महिलाओं के पैर धोए। उसके बाद शिव मंदिर की परिक्रमा कर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया।
वही ग्रामीणों द्वारा कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के बीच शरबत का भी वितरण किया गया। वही मंदिर कमेटी के रघुनाथ मंडल ने बताया कि गांव में बरसों से चली आ रही परंपरा के अनुसार शिव रात्रि के मौके पर शिव पूजा तथा बारात का आयोजन किया जाता है । वही उन्होंने लोगों से रविवार को होने वाले भंडारे में शामिल होने की अपील की है।