Spread the love

धुलौट के साथ 16 प्रहरीय हरि संकीर्तन का हुआ समापन…

सरायकेला:संजय मिश्रा

सरायकेला। सरायकेला प्रखंड के खरसावां विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सीनी बाजार में शनिवार को धुलौट के साथ 16 प्रहरीय हरि संकीर्तन का समापन किया गया।

जिसमें खूंटपानी प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा मुख्य रूप से उपस्थित हुए। सरायकेला प्रखंड अंतर्गत सीनी बाजार में आयोजित किए गए 16 प्रहरीय अखण्ड हरि बोल संकीर्तन राधा गोविंद महायज्ञ के समापन के अवसर पर भव्य हरि संकीर्तन धुलौट का आयोजन किया गया.

आयोजक समिति द्वारा बताया गया कि संकीर्तन के दौरान राधा गोविंद के नाम जाप से पूरा क्षेत्र भक्तिमय सा बना रहा. इस दौरान भक्त श्रद्धालुओं ने एक दूसरे को रंग एवं गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी.

वही समापन समारोह में मुख्य रूप से खूंटपानी प्रखंड प्रमुख सह जेबीकेएसएस के केंद्रीय संगठन सचिव सिद्धार्थ होनहागा शामिल हुए. उन्होंने राधा कृष्ण की परिक्रमा कर एवं पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख शांति व समृद्धि की कामना की.

इस दौरान भक्तों के बीच भंडारा का भी वितरण किया गया। मौके पर जयदेव महतो, ललिन महतो, माहेश महतो, किशोर महतो, ललित महतो, मुगड़ू महतो, सुरज महतो, देवा महतो सहित काफी संख्या में ग्रामीण जनताओं उपस्थित रहे।

You missed

दुमका : काठीकुंड थाना क्षेत्र में 3 मार्च को महिला के साथ दुष्कर्म और हत्या मामले में तीन गिरफ्तार…