पूजन उत्सव पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित कर 36 यूनिट रक्त का किया गया संग्रह…
सरायकेला:संजय मिश्रा
सरायकेला। श्री श्री बासंती दुर्गा पूजा समिति खूंटी चौका के तत्वावधान नवमी पूजन उत्सव के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सरायकेला ब्लड बैंक के लैब टेक्नीशियन अरधेन्दु कुमार सिंह के द्वारा आयोजित किए गए उक्त स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में ब्लड बैंक सरायकेला द्वारा सुरक्षित तरीके से कुल 36 यूनिट ब्लड का कलेक्शन किया गया।
मौके पर अरधेन्दु कुमार सिंह सहित उपस्थित ब्लड बैंक सरायकेला के लैब टेक्नीशियन शिव कुमार सिंह एवं एएनएम नर्स चिंता कुमारी सहित टीम में शामिल अन्य सदस्यों द्वारा मौजूद लोगों को रक्तदान का महत्व बताते हुए विधिवत तरीके से रक्तदान के लिए प्रेरित किया गया।
