Spread the love

सीनी रेलवे कॉलोनी में निकला 4 फीट का कोबरा सांप; स्नेक कैचर राजा बारीक ने किया रेस्क्यू….

सरायकेला: संजय मिश्रा । सीनी रेलवे कॉलोनी में बीते रात 4 फीट लंबा जहरीला कोबरा सांप निकल आया। जिसके बाद स्थानीय लोगों में सांप को देखते ही दहशत का माहौल रहा। मौके पर लोगों ने सरायकेला के स्नेक कैचर राजा बारीक को इसकी सूचना दी।

सूचना के साथ ही मौके पर पहुंचे राजा बारिक ने काफी मशक्कत के बाद जहरीले कोबरा को रेस्क्यू किया। मौके पर उन्होंने बदलते मौसम के साथ बढ़ रहे सांपों के प्रभाव से सुरक्षित एवं सतर्क रहने की सभी को सलाह दी। जिसके बाद रेस्क्यू किए गए कोबरा सांप को राजा बारीक ने समीप के जंगल में ले जाकर उसके प्राकृतिक आवास में सुरक्षित छोड़ आये।

You missed