अंडमान निकोबार द्वीप पर रहने वाले जारवा आदिवासी समाज के थीम पर निर्मित हो रहा 6lf हरिओम नगर आदित्यपुर पूजा पंडाल…
सरायकेला: संजय मिश्रा । मानव सभ्यता के इतिहास में दुनिया के सबसे प्राचीन लगभग पचास हजार वर्षों से भी अधिक समय से निवास करने वाले जारवा आदिवासी समाज के जीवन वृत्त को दर्शाते हुए 6lf हरिओम नगर दुर्गा पूजा मैदान में थीम आधारित दिव्य एवं आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण कांग्रेस कार्यकारी जिलाध्यक्ष व मां भवानी यूथ क्लब दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष अंबुज कुमार की देख रेख में करवाया जा रहा है. पिछले डेढ़ महीने से पश्चिम बंगाल कोलकाता के 30 से अधिक कुशल कारीगरों द्वारा भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. पूजा पंडाल 6 अक्टुबर चतुर्थी को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिया जाएगा. पंडाल निर्माण हेतु प्राकृतिक सामग्रियों का इस्तेमाल किया जा रहा है.
मुख्य रूप से प्लाई, बांस, लकड़ी, ताड पता, सरकंडा आदि का इस्तेमाल पंडाल निर्माण हेतु किया जा रहा है. फाइबर से निर्मित 150 सौ से अधिक आदिवासी प्रतिकृति मूर्ति का निर्माण भी अंतिम चरण में है. पंडाल के अंदर जारवा आदिवासी समूह का रहन सहन वेश भूंशा कला संस्कृति आदि का जीवंत चित्रण प्रस्तुत किया जाएगा. जारवा आदिवासी थीम पर आधारित पंडाल का आकर्षक सज्जा श्रद्धालुओं को बरबस अपनी तरफ आकर्षित करेगा. चंदन नगर की विद्युत सज्जा आकाशवाणी टाटा-कांड्रा मेन रोड से पूजा पंडाल तक किया जाएगा. रात की रौशनी में पंडाल अनुपम प्राकृतिक छटा बिखेरेगी. उन्होंने बताया कि यह पंडाल पूरे जमशेदपुर में अनोखा एवं जन मानस को अपनी ओर आकर्षित करने वाला होगा.
पंडाल निर्माण पर कुल 15 लाख से अधिक की राशि खर्च की जाएगी. इसके अलावा लाइटिंग पर लगभग 7 लाख रुपए खर्च होंगे। मां की प्रतिमा भी श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत दिव्य एवं सजीव प्रतीत होगा. सप्तमी, अष्टमी एवं महनवमी को पूजा समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है. जो इस वर्ष भी जारी रहेगा.
इस अवसर पर पूजा समिति के अध्यक्ष एवं मुख्य आयोजनकर्ता अंबुज कुमार, चेयरमैन हरेंद्र तिवारी, उप चेयरमैन बीरेंद्र यादव, मुख्य संयोजक रवि प्रकाश ओझा, महामंत्री सुभाष चन्द्र बोस, रमाशंकर पाण्डेय, विनय झा, अमरनाथ ठाकुर एवं धर्मेन्द्र कुमार वत्स, उपाध्यक्ष सिद्धेश्वर उपाध्याय, बिनोद कुमार सिंह, पंकज कुमार साह, दारा सिंह, गोपाल सिंह एवं उज्ज्वल पांडेय, लाइसेंसी प्रवीण कुमार पाण्डेय, कोष संग्रहक रवि कुमार गुप्ता, अभिषेक अरुण, रवि कुमार, मुकेश श्रीवास्तव, अभिजीत एवं राजीव सिंह मौजूद रहे।