Spread the love

डीआईजी की कार्रवाई से बालू माफियाओं में मचा कोहराम, कोल्हान डीआईजी ने वनांचल 24 टीवी लाइफ के समाचार को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित कर की बालू माफियाओं पर बड़ी करवाई …

आदित्यपुर (एके मिश्रा ) 

Advertisements
Advertisements

वनांचल 24 टीवी लाइफ में 2 दिन पूर्व ही समाचार प्रकाशित की गई थी, कि सरायकेला खरसावां जिले में नहीं रुक रहे हैं अवैध बालू के उत्खनन। माफियाओं में आपसी गुटबाजी भी चरम पर,

जिसे कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा ने गंभीरता से लेते हुए टीम गठित कर 12 हाईवा बालू लादे गाड़ियों को घूम घूम कर टीम द्वारा ईचागढ़ थाना क्षेत्र में जप्त किया गया है। आश्चर्य की बात है कि थाना प्रभारी को इसकी भनक तक नहीं लगी और करवाई टीम द्वारा की जाती रही। डीआईजी कोल्हान अजय लिंडा ने संवाददाता से बातचीत के क्रम में बताया कि टीम अब लगातार अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान चलाती रहेगी ।चाहे बालू माफिया की बात हो या स्क्रैप माफिया की, अवैध कारोबारियों के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा।

उक्त बातें कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा ने बातचीत के क्रम में संवाददाता को बताया। वही डीआईजी द्वारा बातचीत के क्रम में बताया गया कि आदित्यपुर गम्हरिया क्षेत्रों से भी लगातार अवैध कारोबार की शिकायतें मिल रही हैl आम जनता से मेरी अपील है कि मुझे 94317 06135 पर सूचना दे ।हर हाल में सूचना के सत्यापन कर कार्रवाई की जाएगीl अवैध कारोबार के संरक्षण देने वाले पदाधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisements

You missed