Spread the love

आदिवासी हो समाज युवा महासभा और नेशनल आदिवासी रिवाइवल एसोसिएशन द्वारा एक घर-एक कैलेंडर लगाने का अभियान चलाया गया…

सरायकेला:संजय मिश्रा

Advertisements
Advertisements

सरायकेला। सरायकेला प्रखंड अंतर्गत नुवागाँव पंचायत के बिस्टुपादुका में आदिवासी “हो” समाज युवा महासभा एवं नेशनल आदिवासी रिवाईवल एसोशिएसन की ओर से एक-घर, एक-कैलेण्डर लगाने का अभियान चलाया गया। आदिवासी हो समाज महासभा के पिछले महाधिवेशन में साधारण सदस्य और आजीवन सदस्य का सदस्यता फीस बढ़ाये जाने तथा सदस्यता लेने की पात्रता से लोगों को अवगत कराया गया।

सामाजिक चेतना तथा इससे होनेवाले सामाजिक विकास के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया गया। महासभा के वार्षिक अधिवेशन और महाधिवेशन कार्यक्रम में शामिल होने के सामाजिक फायदे के बारे में जागरूकता टीम की ओर से जानकारी दिया गया।

इस अभियान के माध्यम से आदिवासी हो समाज युवा महासभा के राष्ट्रीय महासचिव गब्बरसिंह हेम्ब्रम ने लोगों को सामाजिक जुड़ाव और नयी पीढ़ी को भाषा-संस्कृति पर जागरूक होने के महत्वों को बताया। वर्तमान मातृ संगठन के रूप में चल रहे आदिवासी हो समाज महासभा का संगठन विस्तार कार्यक्रम में सहयोग और समर्थन करने का अनुरोध किया।

गब्बरसिंह ने लोगों से अपील किया कि महासभा और युवा महासभा के अलावे नेशनल आदिवासी रिवाईवल एसोसिएसन, सिंगी एण्ड सिंगी सोसाईटी तथा मिलन चेरिटेबल ट्रस्ट जैसे स्वयंसेवी संगठनों के साथ मिलकर विभिन्न सामाजिक जागरूकता और भाषा-संस्कृति के विकास हेतु अनेकानेक गतिविधियाँ भी चलाया जा रहा है।

लोगों को सामाजिक रूप से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके साथ ही लोगों के बीच में कैलेण्डर इत्यादि बाँटा गया। और पर्व-त्योहारों को समय-सारणी के अनुसार मनाने का अपील किया गया।

इस अवसर पर मानकी-मुण्डा संघ जिलाध्यक्ष-सह-आदिवासी हो समाज महासभा के पूर्व कार्यकारी जिलाध्यक्ष कोल झारखंड बोदरा, नेशनल आदिवासी रिवाईवल एसोशिएसन के प्रतिनिधि ओएबन हेम्ब्रम, अर्जुन हेम्ब्रम, तुराम तियु, बागुन जामुदा, विक्रम गागराई, सावन गागराई, काटे गागराई, शेरू सोय, चाड़ा कांडेयांग, राधा गागराई, अंजली गागराई, लक्ष्मी गागराई, जानो कांडेयांग, दूसरा कांडेयांग आदि लोग मौजूद रहे।

Advertisements

You missed