अंशकालिक शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल मिला सीएम से; सौंपा मांग पत्र…
सरायकेला: संजय मिश्रा । राज्य के विभिन्न जिलों में संचालित कल्याण आवासीय विद्यालयों में कार्यरत अंशकालिक शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने अपनी मांगों को भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखते हुए मानदेय बढ़ाए जाने, 60 वर्ष की उम्र तक सेवा लेने की मांग की।
Advertisements
Advertisements
प्रतिनिधिमंडल द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री ने सकारात्मक नजरिया दिखाते हुए जल्द से जल्द उचित मानदेय और उनकी समस्याओं के निराकरण करने का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधिमंडल में सरायकेला-खरसावां जिले से समीर कुमार सामल, चित्रलेखा हेंब्रम, प्रदीप नाग, मनोरंजन महतो, उषा हांसदा, वासुदेव लायक, सशोधर महतो एवं गोविंद पात्रो शामिल रहे।