Spread the love

दिल्ली में 21 को होने वाली एक दिवसीय सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर हुई संयुक्त बैठक…

सरायकेला: संजय मिश्रा

Advertisements

सरायकेला। आदिवासी हो समाज महासभा जिला समिति, आदिवासी हो समाज युवा महासभा जिला समिति, मानकी मुंडा परिषद सरायकेला-खरसावां एवं झारखंड आंदोलनकारी सम्मान समिति ग्राम हेंसा की जिला स्तरीय संयुक्त बैठक सरायकेला स्थित गायत्री होटल में की गई। जिसमें हो भाषा को अष्टम सूची में शामिल कराने की मांग को लेकर आगामी 21 अगस्त को दिल्ली में आयोजित होने वाले एक दिवसीय सम्मेलन में शामिल होकर सफल बनाने पर विचार विमर्श किया गया।

बताया गया कि इसे लेकर प्रत्येक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। कार्यक्रम में एएनएस ने भी भाग लिया। बताया गया कि 21 अगस्त को दिल्ली में आयोजित होने वाली एक दिवसीय सम्मेलन में जिले की भरपूर सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में आदिवासी हो समाज महासभा के जिला अध्यक्ष गणेश गागराई, आदिवासी हो समाज युवा महासभा के जिलाध्यक्ष विष्णु बानरा, मानकी मुंडा परिषद सरायकेला-खरसावां के जिलाध्यक्ष कोल झारखंड बोदरा एवं झारखंड आंदोलनकारी सम्मान समिति के अध्यक्ष शंकर सोय सहित मानसिंह पाड़ेया, लक्ष्मण गोडसोरा, कृपा गोडसोरा, राकेश गोडसोरा, आकाश गागराई, मंगल माझी, सिंगराय पुरती, सावन सोय सहित अन्य उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed