Spread the love

काशी साहू महाविद्यालय में हिंदी दिवस पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन…

सरायकेला: संजय मिश्रा

सरायकेला। काशी साहब महाविद्यालय सरायकेला के हिंदी विभाग द्वारा हिंदी दिवस पर जागरूकता पूर्वक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कॉलेज के हिंदी विभाग में इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बी एन प्रसाद ने की। मौके पर अनेकता में एकता विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। साथ ही कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ बी एन प्रसाद ने कहा कि हिंदी भाषा पूरे संसार को एक सूत्र में पिरोने का काम करती है। राजनीतिक विज्ञान के विभाग अध्यक्ष डॉ विनय कुमार सिंह ने अपने संबोधन में हिंदी दिवस को मनाने के पीछे करण को बताते हुए कहा कि हिंदी आधिकारिक रूप से राजभाषा तो बन गई पर आज भी दोयम दर्जे पर स्थित है। उसका प्रचार प्रसार आज भी आवश्यक है।

कार्यक्रम में हिंदी के छात्र-छात्राओं में रेशमी, रीना, सुनीता, फूलो एवं नूतन आदि छात्राओं ने कविता पाठ, प्रिया, रुपेश एवं नैना सहित कई छात्रों ने भाषण, गीत तथा सुनीता एवं शिवानी ने नृत्य की प्रस्तुति की। कार्यक्रम में सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के साथ सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ सुप्रभा टूटी ने किया।

Advertisements

You missed