सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना की आवेदन प्राप्त करने को लेकर विद्यालयों में लगेगा विशेष शिविर…
सरायकेला: संजय मिश्रा
। राज्य अंतर्गत संचालित सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के लिए जिले के सभी सरकारी विद्यालयों एवं झारखंड सरकार से अनुदानित विद्यालयों में आगामी 8 जुलाई से लेकर 13 जुलाई तक विशेष शिविर का आयोजन कर आवेदन प्राप्त किया जाएगा। इस संबंध में उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक एवं सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निर्देश जारी किया है।
जिसके तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना अंतर्गत जिलावार लक्ष्य निर्धारित करते हुए कक्षा आठवीं, नौंवी, दसवीं, 11वीं एवं 12वीं में अध्यनरत किशोरी बालिकाओं तथा 18-19 वर्ष की बालिकाओं को शत प्रतिशत आच्छादन के लिए सभी सरकारी विद्यालयों एवं झारखंड सरकार से अनुदानित विद्यालयों में 8 जुलाई से लेकर 13 जुलाई तक विशेष शिविर का आयोजन कर आवेदन प्राप्त किया जाएगा। इसे लेकर जिला, प्रखंड एवं ग्राम स्तर पर व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है।