आदिवासी हो समाज युवा महासभा ने जंतर मंतर धरना प्रदर्शन की समीक्षा बैठक की…
सरायकेला: संजय मिश्रा । बीते 13 एवं 14 सितम्बर को जंतर-मंतर नई दिल्ली में आयोजित सेमिनार व धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम को लेकर महासभा कला एवं संस्कृति भवन हरिगुटू चाईबासा में आदिवासी “हो” समाज युवा महासभा के तत्वावधान समीक्षा बैठक की गई। समीक्षा मीटिंग में पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओढ़िशा से भी प्रतिनिधि शामिल हुए। “हो” भाषा को भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल कराने की वर्षों-पुरानी माँग के मामले में बीते 13 सितम्बर को सेमिनार तथा 14 सितम्बर को जंतर-मंतर, पार्लियामेन्ट स्ट्रीट, नई दिल्ली में सम्पन्न धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम के बारे में आदिवासी “हो” समाज युवा महासभा की ओर से सिलसिलेवार तरीके से जानकारी दिया गया।
उपस्तिथ लोगों के सामने आदिवासी “हो” समाज युवा महासभा राष्ट्रीय कमिटि के कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र पुरती, प्रदेश कोषाध्यक्ष शंकर सिदु, जिला कोषाध्यक्ष सत्यव्रत बिरूवा ने दुदुगर यात्रा, दोलाबु दिल्ली 4.0 कार्यक्रम का आय-व्यय ब्यौरा एवं विभिन्न मदों को पढ़कर सुनाया और कोषाध्यक्ष टीम के द्वारा कार्यक्रम का कुल आय राशि 13,40,007/-(तेरह लाख चालीस हजार सात रूपये) एवं कुल खर्च राशि 10,56,270/- (दस लाख छप्पन दो सौ सत्तर रूपये) और कुल बचत राशि 2,83,737/- (दो लाख तिरासी सात सौ सौंतीस रूपये) के रूप में प्रस्तुत किया गया। आदिवासी “हो” समाज युवा महासभा की ओर से “हो” भाषा को भारतीय संविधान आठवीं अनुसूची में माँग के संबंध में बीते 2 अक्टुबर को ट्राईबल संवाद के माध्यम से हजारीबाग में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं 16 सितम्बर को नई दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात एवं वार्ता के संबंध से भी उपस्थित लोगों को अवगत कराया गया।
उसके बाद जानकारी दिया गया कि विपक्ष के नेता राहुल गाँधी, राष्ट्रपति श्रीमति द्रौपदी मुर्मू से इस संबंध में मुलाकात करने के लिए समय माँगा गया है। इस दुदुगर यात्रा, दोलाबु दिल्ली 4.0 कार्यक्रम के सफल आयोजन में नैतिक, सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक रूप से सहयोग करने वाले भाषा आंदोलनकारी, भाषा प्रेमी, छात्रों, सामाजिक कार्यकत्ताओं, राजनेताओं, विभिन्न सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, मीडिया के साथियों एवं शुभचिंतकों को इस सहयोग के प्रति धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया गया।इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष इपिल सामड, उपाध्यक्ष सुरा बिरूली, महासचिव गब्बरसिंह हेम्ब्रम, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र पुरती, शिक्षा सचिव शांति सिधु, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष बिरसिंह बिरूली, बंगाल से कोल सनागम हयम सोसायटी के प्रतिनिधि बिरेन तुबिड, प्रदेश अध्यक्ष गोबिन्द पुरती, प्रदेश कोषाध्यक्ष शंकर शिदु, जिलाध्यक्ष शेरसिंह बिरूवा, जिला सचिव ओएबन हेम्ब्रम, कोषाध्यक्ष सत्यव्रत बिरूवा, आदिवासी “हो” समाज सेवानिवृत संगठन के महासचिव चंद्रमोहन बिरूवा, बलकेश्वर सिंकू, तिलक बारी, जगन्नाथ हेस्सा, दांसर बोदरा, सोमा जेराई, सिकंदर बिरूली, रामन अल्डा, रामसिंह होनहागा, रमेश्वर बिरूवा, लेबा गागराई, पुतकर लागुरी, सनिका सुंडी, भगवान लागुरी, सोनाराम लागुरी, अशीष तिरिया आदि लोग मौजूद रहे।