Spread the love

15 दिनों के व्रत पालन के बाद मारवाड़ी समाज की महिलाओं ने गणगौर का किया विसर्जन…

सरायकेला:संजय मिश्रा

Advertisements

सरायकेला। सरायकेला में मारवाड़ी समाज की सुहागिन महिलाओं द्वारा विशेषकर नवविवाहितों द्वारा श्रद्धा भाव के साथ परंपरागत तरीके से गणगौर पूजा का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर भगवान शिव और माता पार्वती की बीते 15 दिनों से आराधना एवं पूजा अर्चना करते हुए विशेषकर समाज की नवविवाहिता महिलाओं ने गणगौर व्रत का पालन किया। बृहस्पतिवार को रंग और अबीर गुलाल खेलते हुए परमेश्वर स्वरूप अपने सुहाग की लंबी उम्र की कामना के साथ भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती से अपने परिवार की शांति एवं खुशहाली की मंगल कामना के साथ गणगौर का विसर्जन किया गया।

मान्यता है कि वार्षिक गणगौर पूजन से घर में सुख समृद्धि और खुशहाली बनी रहती है। समाज की सुमित चौधरी बताते हैं कि राजस्थान मारवाड़ के रहने वाले जहां कहीं भी निवास करते हैं, वे इस परंपरागत गणगौर त्यौहार को पूरे भक्ति भाव के साथ श्रद्धा पूर्वक मनाते हैं। और अपनी संस्कृति को संरक्षित करते हुए विधि विधान के साथ गणगौर पूजन करते हैं।

Advertisements

You missed