Spread the love

डीसी ऑफिस पहुंचकर कुड़मी समाज के लोगों ने आज कुड़मी समाज के लोगों ने सौंपा ज्ञापन…

सरायकेला: संजय मिश्रा। कुड़मी समाज के लोगों ने डीसी ऑफिस पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा। जिस पर उपायुक्त ने एक टीम गठित कर जल्द इस मामला को सुलझाने का आश्वासन दिया। मामले को लेकर ज्ञापन देने पहुंचे कुड़मी सेना के केंद्रीय अध्यक्ष लाल्टू महतो ने बताया कि ज़िले के राजनगर प्रखंड अंतर्गत छोटा कादल गाँव में आदिवासी मूलवासी के बीच जाहेरथान को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ है।

Advertisements
Advertisements

उन्होंने कहा कि विगत 400 सालों से कुड़मी समाज के लोग गाँव के जाहेरथान में पूजा अर्चना करते आ रहे है, लेकिन बीते कुछ महीने से आदिवासी समुदाय के लोग उस जाहेरथान को जबरन कब्जा करने में लगे हुए हैं। जिसका कुड़मी समाज विरोध करती है और आग्रह करती है कि जल्द प्रशासन और सांसद इस विवाद को खत्म करने कि लिए पहल करें। मौके पर मौजूद आदिवासी कुड़मी समाज के केंद्रीय प्रवक्ता हरमोहन महतो ने कहा कि कोल्हान के विधायकों के बलबूते पर झारखंड में सरकार बन पाती है। और सरकार बनाने में कुड़मी समाज का अहम योगदान है।

कुड़मी समुदाय झारखंड के कुल आबादी की 24 प्रतिशत है। लेकिन हम कुड़मियों की माँग को हमेशा दर किनार किया जा रहा है। हमे संवैधानिक संरक्षण नहीं मिलने की वजह से इस तरह का विवाद सामने आ रहा है। यदि इस विवाद को जल्द नहीं सुलझाया गया तो कुड़मी समाज उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा। मौके पर भारी संख्या में छोटा कादल गांव के पुरुष महिलाएं समेत आजसू नेता दिलीप महतो, कुड़मी नेता शीतल औदार, भाजपा युवा नेता नारायण महतो, दीपक महतो, तपन महतो, दिनेश महतो आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Advertisements

You missed