Spread the love

AISMJWA और सार्थक यूथ क्लब ने किया भजन संध्या का आयोजन;देर रात भक्ति रस में झूमते नजर आए लोग…

सरायकेला:संजय मिश्रा

सरायकेला: नवरात्रि की पूर्व संध्या शनिवार की शाम 7.00 बजे से सार्थक यूथ क्लब और ऑल इंडिया स्माल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से भजन संध्या का आयोजन आदित्यपुर के रायडीह बस्ती में किया गया. कार्यक्रम में रायडीह बस्ती समेत आस-पास के इलाके से आए लोगों ने भी भजन और भोग-प्रसाद का आनंद लिया.

इस दौरान बतौर विशिष्ट अतिथि के तौर पर एशोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया, पूर्व मंत्री और विधायक सरयू राय, सरायकेला प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनमोहन सिंह राजपूत, समाजसेवी नीतू शर्मा, डॉ ज्योति कुमार, डॉ रेणु शर्मा, ललित झा, डॉ किरण, राम प्रकाश शर्मा, निरंजन मिश्रा और सागर तिवारी समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए.

सभी को सार्थक यूथ क्लब द्वारा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. सार्थक यूथ क्लब के अध्यक्ष और AISMJWA ऐसोसिएशन के सरायकेला-खरसावां शहरी जिला महासचिव अभिषेक मिश्रा ने बताया कि यह एक सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रम है। जिसकी शुरुआत पहली बार इसी वर्ष से की गई है. उन्होंने कहा कि क्लब का प्रयास है इस तरह के कार्यक्रम भविष्य में भी किएं जाएं। ताकि समाज के लोग इसका लुत्फ उठा सकें.

कार्यक्रम को सफल बनाने में सौरभ पाठक, आयुष, रोहित, शिवम, शशि, अमित, समीर, अभय मिश्रा समेत अन्य लोगो का सराहनीय प्रयास रहा. भजन कलाकार अमन ओझा, दीपक ओझा और गायिका नैना ने अपनी गायकी से देर रात तक लोगो को भक्ति रस में झुमाए रखा. कार्यक्रम में लगभग 500 से भी ज्यादा लोगों को खिचड़ी-खीर और सब्जी का भोग बांटा गया.

माता और साईं बाबा के भजनों के दौरान भक्तों के लिए बालाजी हनुमान मंदिर में भोग प्रसाद की भी व्यवस्था की गई थी. एशोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम शरण सिंह, प्रदेश महासचिव प्रविंद पांडेय, देवघर जिला ईकाई पत्रकार विनोद सिंह, मनमोहन सिंह समेत अन्य ने प्रसाद वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की.