जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में शुरू हुई वार्षिक योगात्मक मूल्यांकन एसए-2 की परीक्षा…
सरायकेला:संजय मिश्रा
सरायकेला। झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् रांची के तत्वावधान जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा पहली से सातवीं के विद्यार्थियों के लिए वार्षिक योगात्मक मूल्यांकन एसए-2 परीक्षा का शुभारंभ किया गया।
इसके तहत पहली पाली में पहली कक्षा से सातवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की अंग्रेजी विषय की और दूसरी पाली में कक्षा पहली से पांचवी तक के विद्यार्थियों के भाषा तथा छठवें एवं सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों के विज्ञान विषय की परीक्षा का आयोजन किया गया।
सरायकेला प्रखंड अंतर्गत कुल 148 प्रारंभिक विद्यालयों में आयोजित उक्त परीक्षा का अनुश्रवण करते हुए सरायकेला प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रविकांत भकत ने बताया कि उक्त परीक्षा में कक्षा पहली से पांचवी तक के कुल नामित 7074 विद्यार्थियों में से 6669 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इसी प्रकार छठवीं से आठवीं तक कुल नामित 2657 विद्यार्थियों में से 2346 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए।