एंटी नारकोटिक एक्टिविटी के तहत विद्यालय में हुआ जागरूकता कार्यक्रम…
सरायकेला:संजय मिश्रा
सरायकेला। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी के आह्वान पर एंटी नारकोटिक एक्टिविटी के तहत नशा मुक्ति को लेकर सरायकेला अंचल अंतर्गत गोविंदपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ विद्यालय के छात्र छात्राओं को लेकर आमसभा का आयोजन किया गया।
जिसमें सभी को नशापन के दुष्प्रभाव के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। तथा हर व्यक्ति से नशा मुक्ति के लिए आगे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने का अनुरोध किया गया।साथ ही साथ इसके सेवन न करने का आग्रह किया गया।
इस अवसर पर अंचलाधिकारी सरायकेला सुरेश कुमार सिन्हा, पंचायत के मुखिया सोमा पूर्ति, सरायकेला प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रबिकांत भकत, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएँ सहित जेएसएलपीएस, स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।