Spread the love

बाल दिवस पर डीएलएसए के द्वारा आयोजित किए गए जागरूकता कार्यक्रम; पीडीजे ने बच्चों के बीच मिठाइयां बांट किया जागरूक…

सरायकेला:संजय मिश्रा

सरायकेला। झालसा रांची एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार के निर्देश पर सरायकेला-खरसावां जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बाल दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य कार्यक्रम व्यवहार न्यायालय सरायकेला में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के लोक अदालत हॉल सरायकेला में संपन्न हुआ।

जिसमें प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार ने उपस्थित बच्चों से रूबरू होते हुए उनके बीच चॉकलेट और बिस्कुट का वितरण किया। तथा उन्हें बताया कि हर साल 14 नवंबर के दिन भारतवर्ष के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जयंती के अवसर पर बाल दिवस मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों को उनके अधिकारों, देखभाल और शिक्षा के बारे में जागरूक करना है।

भारतीय संविधान में बच्चों के जन्म के साथ ही उनके मौलिक और कानूनी अधिकार जुड़ जाते हैं। उन्होंने उपस्थित बच्चों को बाल मजदूरी, यौन शोषण तथा बच्चों के हेल्पलाइन नंबर 1098 के बारे में बताया। इस अवसर पर प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार सुश्री कवितांजली टोप्पो ने भी उपस्थित बच्चों को बच्चों के लिए चलाए जा रहे सरकारी योजनाओं के संबंध में बताया। इस अवसर पर न्यायालय के कर्मचारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पारा लीगल वॉलिंटियर्स आदि उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed