Spread the love

अंतर्राष्ट्रीय मानक पदार्थ के दुरुपयोग और अवैध तस्करी निरोध दिवस के अवसर पर पीडीजे के नेतृत्व में निकाली गई जागरूकता रैली…

 

सरायकेला: संजय मिश्रा । अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ के दुरुपयोग और अवैध तस्करी निरोध दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामाशंकर सिंह के नेतृत्व में सुबह सवा छः बजे प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। जिसमें सभी न्यायिक पदाधिकारी, न्यायिक कर्मचारी एवं पारा लीगल वॉलनटिअर्स आदि शामिल हुए। इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि मादक पदार्थों से दूर रहना चाहिए और इस सम्बंध में लोगों को जागरूक रहना आवश्यक है।

पुनः जिला विधिक सेवा प्रधिकार द्वारा उपर्युक्त विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन व्यवहार न्यायालय के लोक अदालत हाल में किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव तौसीफ मेराज़ ने उपस्थित लोगों को मादक पदार्थों के दुष्परिणामों से अवगत कराया और बताया कि झालसा रांची के निर्देशानुसार इस संबंध में एक “SOP के तहत स्पेशल यूनिट के गठन किया गया है। जिले के विभिन्न स्थानों पर डीएलएसए के पीएलवी द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर मादक पदार्थ के दुरुपयोग की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

कार्यक्रम में उपस्थित जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश प्रथम चौधरी अहसान मोईज ने मादक पदार्थों से सम्बन्धित एनडीपीएस कानून के प्रावधानों से अवगत कराया और हाइकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के पारित विभिन्न आदेश पर चर्चा किया। वहीं डीएसपी हेडक्वार्टर ने आश्वस्त किया कि अपने स्तर से नशा मुक्ति अभियान के लिये उपयुक्त दिशा निर्देश अधीनस्थों को दिया जा रहा है।

मौके पर उपस्थित डॉ समीर कुमार ने मादक पदार्थों के दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से आये हुए लोगों को बताया। कार्यशाला में सभी न्यायिक पदाधिकारी के अलावे आदित्यपुर थाना प्रभारी, RIT थाना प्रभारी के साथ जिले के विभिन्न थानों से आए पुलिस पदाधिकारी, मेडिकल स्टाफ, सीडबल्युसी के अध्यक्ष एवं सदस्य आदि उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed