Spread the love

बाबा बामदेव भक्त मंडली ने की 3 किलोमीटर कांवड़ यात्रा…

हर हर महादेव के जयकारे से गुंजा सरायकेला; वातावरण हुआ शिवमय।

सरायकेला:संजय मिश्रा

Advertisements

सरायकेला। पावन सावन महीने के तीसरी सोमवारी पर सरायकेला सहित आसपास का क्षेत्र शिवमय बना रहा। इस अवसर पर इंद्रटांडी स्थित बाबा बामदेव महादेव भक्त मंडली की ओर से भव्य कांवड़ यात्रा निकाली गई। जिसमें स्नान ध्यान कर विशिष्ट गेरुआ परिधान में सभी बच्चे, बुजुर्ग, युवा, युवती और महिला शिव भक्तों ने खरकाई नदी से कलशों में जल भरकर कांवड़ यात्रा प्रारंभ की।

बोल बम और हर हर महादेव के जयकारे के साथ तकरीबन 3 किलोमीटर की कांवड़ यात्रा पैदल चलकर इंद्रटांडी स्थित बाबा बामदेव महादेव मंदिर पहुंची। जहां कांवड़ यात्रा में शामिल सभी शिव भक्तों ने श्रद्धा भाव के साथ पूजा अर्चना करते हुए बाबा बामदेव महादेव शिवलिंग का जलाभिषेक किया।

इस अवसर पर कांवड़ यात्रा की अगुवाई कर रहे बाबा बामदेव शिव भक्त विधायक प्रतिनिधि सनद कुमार आचार्य ने कहा कि मंदिर की स्थापना के बाद से ही प्रत्येक वर्ष बाबा बामदेव भक्त मंडली द्वारा सावन के महीने में कांवड़ यात्रा का आयोजन किया जाता रहा है। जिसमें इंद्रटांडी मोहल्ले सहित सरायकेला नगर क्षेत्र के बच्चे, बुजुर्ग, महिला एवं पुरुष शिवभक्त उत्साह के साथ कांवड़ यात्रा में शामिल होते हैं। जिसके बाद मंदिर प्रांगण में बाबा बामदेव महादेव के समक्ष विश्व शांति, विश्व कल्याण और समूचे विश्व के सुख एवं समृद्धि की सामूहिक मंगल प्रार्थना की जाती है।

Advertisements

You missed